फिल्म दिल्ली फाइल्स से मिथुन चक्रवर्ती का पहला लुक रिलीज

मुंबई, बॉलीवुड फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म दिल्ली फाइल्स से मिथुन चक्रवर्ती का पहला लुक रिलीज हो गया है।

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्मों के जरिए इतिहास और समाज से जुड़ी कई अहम बातों को सामने लाया है।विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म द दिल्ली फाइल्स के साथ फिर से इतिहास और समाज के संवेदनशील पहलुओं को उजागर किया जाएगा। इसी बीच, इस फिल्म से मिथुन चक्रवर्ती का पहला लुक सामने आया है, जिसमें वो एक दमदार और इंटेन्स अवतार में नजर आ रहे हैं।

मिथुन चक्रवर्ती एक सुनसान कॉरिडोर में भारतीय संविधान का पाठ करते हुए दिख रहे हैं। उनका लुक काफी टफ है, सफेद दाढ़ी के साथ और पूरे जोश के साथ संविधान पढ़ते हुए। ये क्लिप काफी एक्साइटमेंट क्रिएट कर रहा है, और मिथुन का इंटेंस अंदाज साफ नजर आ रहा है।

फिल्म द दिल्ली फाइल्स बंगाल त्रासदी पर आधारित है, जो हमारे इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है जिसे ज्यादा लोग नहीं जानते।

फिल्म “द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर” को विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है, जबकि इसे अभिषेक अग्रवाल और पलवी जोशी द्वारा मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत की जाएगी, और यह 15 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button