फिल्म ‘पठान’ ने 13 दिन में कमाये इतने करोड़ रुपये

नयी दिल्ली,  सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘पठान’ घरेलू और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है और अब तक पूरी दुनिया में लगभग 850 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने अपने रिलीज के 13वें दिन (दूसरे सोमवार) टिकट के दामों में कमी के साथ अपना समां बांधने में कामयाब रही है। सोमवार को दर्शकों की संख्या दूसरे शुक्रवार जितनी ही रही, जो इस ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर के लिए एक शुभ संकेत है। इसने 13वें दिन भारत में 8.55 करोड़ रुपये (हिंदी में 8.25 करोड़ और सभी डब संस्करण में 0.30 करोड़) की कमाई की।

पठान फिल्म ने 13 दिनों में, विदेश में 3.941 करोड़ डॉलर की कमाई की, जबकि भारत में इसकी कुल कमाई 438.45 करोड़ रूपये (हिंदी में 422.75 करोड़ रूपये और सभी डब संस्करण में 15.70 करोड़ रूपये) रही। अबतक पूरी दुनिया में इसकी कुल कमाई 849 करोड़ रूपये (भारत में 525.80 करोड़ रूपये और विदेशों में 323.20 करोड़ रूपये) रही है।
फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

Related Articles

Back to top button