मुंबई, साउथ में बनी फिल्म मर्सल के विवाद के बीच इस फिल्म के समर्थन में भाजपा के सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आगे आए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि किसी फिल्म में किसी सरकार की किसी नीति के विरोध वाले संवादों का विरोध नहीं करना चाहिए। शत्रु ने कहा कि फिल्म माध्यम को राजनैतिक दबावों से अलग रखना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी इस फिल्म में जीएसटी को लेकर संवादों का विरोध कर रही है और उनको फिल्म से हटाने की मांग कर रही है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जीएसटी का विरोध तो देश में भी हुआ है। विरोधियों को देश विरोधी कहना न्यायसंगत नहीं होना चाहिए। कमल हासन सहित साउथ में कई सितारों ने भाजपा की मांग का विरोध किया है और कहा है कि फिल्म के निर्माण में भाजपा को दखल नहीं देना चाहिए।
इस फिल्म में केंद्रीय सरकार द्वारा हाल ही में लागू जीएसटी कानूनों का विरोध करने वाले संवादों का इस्तेमाल किया गया है। भाजपा के समर्थक साउथ में फिल्म के बायकाट की अपील कर रहे हैं और दूसरी ओर विजय के फैंस भाजपा की अपील का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में तनाव की सूरत बनी हुई है।