Breaking News

फिल्म ‘राहु केतु’ में काम करते नजर आयेंगे पुलकित सम्राट

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट फिल्म ‘राहु केतु’ में काम करते नजर आयेंगे।मशहूर एंटरटेनमेंट हाउस जी स्टूडियोज ने अपनी नई महत्वाकांक्षी फिल्म ‘राहु केतु’ का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है।

इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए मशहूर पुलकित सम्राट मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ वरुण शर्मा और शालिनी पांडे भी अहम किरदारों में है। यह फिल्म दर्शकों को हंसी, फैंटेसी और शानदार कहानी के सफर पर ले जाने का वादा करती है।फिल्म ‘राहु केतु’ का निर्देशन विपुल विग कर रहे हैं। एक भव्य मुहूर्त के साथ फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हुई, जिसमें जोश और उत्साह देखने लायक था।

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा, जो हिट कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे’ में अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं, एक बार फिर साथ नजर आएंगे। उनकी पॉपुलर ब्रोमांस जोड़ी एक बार फिर यादगार और मजेदार पलों से भरपूर होगी।सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा करते हुए पुलकित सम्राट ने लिखा,कुछ लोग इसे किस्मत कहते हैं, हम इसे #राहुकेतु का खेल कहते हैं! और ये आपके जीवन में भी जल्द ही प्रवेश करेंगे, शूटिंग शुरू हो चुकी है।फिल्म के दिलचस्प टाइटल और अनोखे कांसेप्ट ने पहले ही सिनेमा प्रेमियों में काफी उत्सुकता जगा दी है।

फिल्म से दर्शकों को हास्य, फैंटेसी और बड़ी-बड़ी कहानियों का दिलचस्प मिश्रण मिलने की उम्मीद है। निर्देशक की नई सोच, दमदार कास्ट और अनुभवी प्रोडक्शन टीम के साथ ‘राहु केतु’ दर्शकों को भरपूर मनोरंजन का वादा करती है।