मुंबई, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने रेस 3 की सफलता के लिये दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है। सलमान की फिल्म रेस.3 ईद के अवसर पर पांच जून को प्रदर्शित हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 150 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। समीक्षकों ने रेस 3 की काफी आलोचना की थी लेकिन इसके बावजूद यह फ़िल्म देखी जा रही है। सलमान इसके लिये अपने फैंस को शुक्रिया कह रहे हैं!
सलमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने तमाम फैंस को शुक्रिया कहा है। सलमान ने लिखा श्मैं हर उस शख्स का शुक्रगुजार हूं जिसने थियेटर में जा कर रेस 3 देखी और मुझे खुशी है कि आपको यह फ़िल्म पसंद आई सलमान फिर थोड़े इमोशनल भी हो गए और लिखा. खुश रहो और फ़िल्म देखते रहियेए यह बहुत मायने रखता है!