फिल्म ‘हसीना’ के पोस्टर में रौबदार दिख रहे श्रद्धा, सिद्धार्थ

मुंबई,  असल जिंदगी में भाई-बहन श्रद्धा और सिद्धार्थ कपूर फिल्म ‘हसीनाः द क्वीन ऑफ मुंबई में साथ काम कर रहे हैं और फिल्म के पोस्टर में काफी रौबदार नजर आ रहे हैं। यह फिल्म एक बायोपिक है। इसमें 29 वर्षीय श्रद्धा हसीना पारकर की भूमिका हैं जबकि सिद्धार्थ उनके भाई अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का किरदार निभा रहे हैं। अभिनेत्री ने ट्विटर पर अपूर्व लाखिया निर्देशित फिल्म की तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘‘भाई को पेश करते हुए गजब का अनुभव।’’ सिद्धार्थ ने भी ट्विटर पर बताया कि वह फिल्म में दाउद की भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Related Articles

Back to top button