नई दिल्ली, फिल्म 31 अक्टूबर अपने विवादास्पद मुद्दे से सुर्खियां बटोर रही है। इंदिरा गांधी की हत्या से जुड़े विषय पर बनी ये फिल्म 1984 के उस दर्दनाक घटना से जुड़ी यादें एक बार फिर ताजा कर रही हैं। खबरों के अनुसार फिल्म के निर्देशक हैरी सचदेवा ने कहा हर घटना को धर्म से जोड़ना सही नहीं है। फिल्म की शूटिंग के दौरान हमें सिख समुदाय का पूरा सपोर्ट मिला। हर कोई ये जानना चाहता है कि 1984 दंगों के 33 साल बाद अब तक पीड़ितों को इंसाफ क्यों नहीं मिला। आपको बता दें कि सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में हमेशा ही लोगों को लुभाती हैं।हैरी का कहना है कि 1984 के दौर को पर्दे पर दिखाना उनके लिए काफी कठिन काम था। उन्होंने कहा 1984 के दौरान दिल्ली बिल्कुल अलग थी. रहन-सहन, पहनावा, भाषा सब कुछ अलग था. अब शहरीकरण हो गया है, लेकिन हमने उस माहौल को फिल्म में जीवंत रखने की कोशिश की है।