Breaking News

फीफा भारत के अंडर-17 विश्व कप मैच दिल्ली में कराने को तैयार

नई दिल्ली, फीफा अंडर-17 विश्व कप मैच मुंबई से हटाकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कराने को तैयार है क्योंकि फुटबाल की शीर्ष संस्था ने मेजबान सरकार के आग्रह को बहुत गंभीरता से लिया है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ  शुरू में चाहता था कि भारत के घरेलू मैचों की मेजबानी मुंबई करे लेकिन बाद में उसने खेल मंत्रालय के दबाव के कारण फीफा से इन मैचों को दिल्ली में आयोजित करने को कहा। खेल मंत्रालय को लगता है कि राजधानी में घरेलू टीम के मैचों का आयोजन किया जाये।

यह पूछने पर कि क्या उसने भारत के राउंड रोबिन मैच मुंबई से दिल्ली कराने को अंतिम रूप दे दिया है तो फीफा के टूर्नामेंट प्रमुख जैमी यार्जा ने कहा, हम टूर्नामेंट के लिये सबसे फायदेमंद फैसलों पर काम कर रहे हैं। हम भारत सरकार के आग्रह को बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं क्योंकि फीफा अंडर-17 विश्व कप के आयोजन में वह हमारी मुख्य साझीदार है। बतौर मेजबान भारत को ग्रुप ए में रखा जायेगा और चार टीम के ग्रुप में नंबर एक ए1 टीम होगी।

ग्रुप ए के मैचों की मेजबानी नवी मुंबई को करनी थी लेकिन एआईएफएफ के आग्रह का मतलब है कि दिल्ली अब इन मैचों की मेजबानी कर सकती है जबकि नवी मुंबई को ग्रुप बी मैच पर ही संतोष करना होगा। एक करीबी सूत्र ने कहा कि फीफा इन मैचों को दिल्ली स्थानांतरित करने के बहुत करीब है। यार्जा ने कहा, एआईएफएफ और सरकार के साथ मिलकर यह विश्व कप भारत में फुटबाल के भविष्य को बदल देगा। हम जल्द ही एक फैसले पर पहुंच जायेंगे जो सभी पक्षों को संतुष्ट कर देगा।

भारत में यह फीफा का पहला टूर्नामेंट होगा जो छह से 28 अक्तूबर तक देश के छह शहरों में आयोजित किया जायेगा। हालांकि उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि कम से कम दो शीर्ष खिलाड़ी छह जुलाई को मुंबई में अधिकारिक ड्रा के दिन मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा, हम प्रशंसकों का मजा किरकिरा नहीं कर सकते। हम सात जुलाई को अधिकारिक ड्रा के दिन दो शीर्ष खिलाड़ियों को रखेंगे।