फीफा विश्व कप नॉकआउट में प्रवेश को प्रतिबद्ध ईरान- कार्लोस कुइरोज

तेहरान, ईरान की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच कार्लोस कुइरोज का कहना है कि उनकी टीम 2018 फीफा विश्व के नॉकआउट दौर में प्रवेश के लिए प्रतिबद्ध है। तस्मिन समाचार एजेंसी ने कुइरोज के हवाले से कहा, मेरा सपना और लक्ष्य टीम को 2018 फीफा विश्व के नॉकआउट दौर में पहुंचाना है। मैं इस संतोष रखने वाली बीमारी के खिलाफ हूं।

हमें पहले दौर में पहुंचने से ही संतोष नहीं करना चाहिए। कुइरोज ने कहा, हमें महत्वाकांक्षी होना चाहिए और साथ ही हमें बड़ी सोचने की जरूरत है। कोच ने कहा, आगे बढ़ने के लिए हमें शिविरों और दोस्ताना मैचों के लिए बेहतर आधारभूत संरचना और वित्तीय सहायता की आवश्यकता है। अगर हमें ऐसी सुविधाएं नहीं मिलती, तो परिणाम असंतोषजनक होगा।

ईरान के प्रशंसकों के लिए ये उम्मीदें नहीं है और न ही वे इस काबिल हैं। पिछले सप्ताह सोमवार को ईरान 2018 विश्व कप में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बनी थी। फीफा विश्व कप में ईरान ने पांचवीं बार प्रवेश किया है। इससे पहले ब्राजील इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है।

Related Articles

Back to top button