न्योन (स्विट्जरलैंड), यूरोपीय फुटबाल की शीर्ष शासी निकाय यूईएफए 2026 में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए टीमों की संख्या में हुए विस्तार के तहत यूरोपीय टीमों के लिए 16 स्थानों की मांग करेगा। यूईएफए के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफरीन ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि फीफा विश्व कप-2026 के लिए टीमों की संख्या को बढ़ाकर 48 कर दिया गया है। समाचार एजेंसी के अनुसार, पिछले माह फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने विश्व कप प्रतिभागी टीमों की संख्या को 32 से बढ़ाकर 48 करने की मांग को स्वीकृति दे दी है।
टीमों की संख्या में विस्तार की इस पहल को 2026 से लागू किया जाएगा। यूईएफए की कार्यकारी समिति से चर्चा के बाद सेफरिन ने मीडिया को बताया, हमारी पेशकश को अस्वीकार किया या रोका जा सकता है, लेकिन हमारा मानना है कि 16 स्थानों की मांग सही है। इसके साथ ही कुछ अन्य स्थितियां भी मायने रखती हैं, क्योंकि हर यूरोपीय टीम अलग-अलग ग्रुप में शामिल हैं। सेफरिन ने कहा, यह सच है कि यूरोपीय टीमें अच्छी हैं और गुणवत्ता के मामले में भी हम आगे हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि सभी 16 टीमें क्वालीफाई कर सकती हैं।