फेदरलाइट ने लखनऊ में लांच किया पहला एजुकेशन फर्नीचर सेंटर

लखनऊ, देश में कार्यस्थल और शिक्षा फर्नीचर के क्षेत्र में अग्रणी फेदरलाइट ने मंगलवार को लखनऊ में अपने पहले एक्सक्लूसिव एजुकेशन फर्नीचर एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया।

इस सेंटर को शिक्षकों, प्रशासकों और प्रोक्योरमेंट टीमों को आधुनिक शिक्षा फर्नीचर समाधानों के बारे में जानने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हज़रतगंज के तेज प्लाजा में स्थित इस सेंटर में तकनीक-सक्षम क्लासरूम फर्नीचर,प्रयोगशाला बेंच, लाइब्रेरी सिस्टम, ऑडिटोरियम सीटिंग, और टिकाऊ हॉस्टल फर्नीचर मिलेंगे।

सेंटर का उद्घाटन सूचना निदेशक विशाल सिंह ने किया। उनके साथ अदित जशनानी, निदेशक, मोमेंटम टेकसिस प्राइवेट लिमिटेड तथा सुश्री कश्वी जशनानी, निदेशक, मोमेंटम टेकसिस प्राइवेट लिमिटेड भी उपस्थित रहे। फेदरलाइट के बिजनेस हेड ज्ञानेंद्र सिंह परिहार ने कहा, “अपने नए एक्सपीरियंस सेंटर के माध्यम से हमारा उद्देश्य लखनऊ और पूरे उत्तर प्रदेश में तेजी से विकसित हो रहे उच्च शिक्षा तंत्र को और बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।”

Related Articles

Back to top button