Breaking News

फेलिक्स त्सेसीकेदी फिर से कांगो के राष्ट्रपति चुने गए

किंशासा, फेलिक्स त्सेसीकेदी को कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है।

राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने रविवार को इस आशय की घोषणा की। आयोग के मुताबिक श्री फेलिक्स को गत 20 दिसंबर को हुए चुनावों में कुल पड़े वोटों में से 73.34 प्रतिशत वोट मिले।

आयोग के अनुसार, मुख्य विपक्षी उम्मीदवारों में से एक, मोइज़ कटुम्बी ने लगभग 18 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

आगामी 10 जनवरी को संवैधानिक न्यायालय द्वारा चुनाव परिणामों को मंजूरी देने के बाद, 20 जनवरी, 2024 को निर्वाचित राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाएगी।