नयी दिल्ली , पिछले छह महीने में देश में फेसबुक पर सक्रिय लोगों की संख्या 27 प्रतिशत बढ़कर 24 करोड़ 10 लाख के पार पहुँच गयी है और अब इस मामले में भारत अमेरिका को पछाड़ कर दुनिया में पहले स्थान पर पहुँच गया है।
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने विज्ञापन दाताओं से गुरुवार को साझा की गयी एक रिपोर्ट में यह बात कही है। द नेक्स्ट वेब ने इस रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि गत छह महीने में भारत में फेसबुक पर सक्रिय लोगों की संख्या पाँच करोड़ बढ़ी है। उसने बताया कि 13 जुलाई को अमेरिका में 24 करोड़ लोग फेसबुक पर सक्रिय थे जबकि भारत में उनकी संख्या 24 करोड़ 10 लाख रही।
कुछ दिन पहले ही फेसबुक ने घोषणा की थी कि दुनिया भर में उसके सक्रिया उपयोगकर्ताओं की संख्या दो खरब के पार पहुँच चुकी है। इसमें इस साल अब तक दोनों देशों में उसके उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ी है, लेकिन भारत में इसके बढ़ने की रफ्तार अमेरिका की तुलना में दुगुनी है। अमेरिका में इस दौरान इनकी संख्या 12 प्रतिशत यानी 2.6 लाख बढ़ी है।