फेसबुक पर CM के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार

मथुरा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वाले एक युवक शादाब को  पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, फरह कस्बे के लोगों ने शादाब के खिलाफ साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने की शिकायत दर्ज कराई थी.

आरोपी युवक मूलत फिरोजाबाद के गांव एका का रहने वाला है तथा इन दिनों फरह में अपनी बड़ी बहन के घर रह रहा था. रिफाइनरी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक विनय कुमार सिंह चौहान ने बताया,  जब हिन्दूवादी संगठन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल साइट फेसबुक पर पोस्ट की गई मुख्यमंत्री एवं धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया.

उसके आधार पर कार्यवाही करते हुए शादाब को निजामुद्दीन इण्टर कॉलेज के निकट स्थित उसके जीजा के आवास से गिरफ्तार किया गया. चौहान ने कहा कि शादाब के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने तथा आईटी एक्ट से संबंधित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया है.

 

Related Articles

Back to top button