फैक्टरी में आग लगने से 36 लोगों की मौत

बीजिंग, मध्य चीन की एक फैक्टरी में आग लगने से 36 लोगों की मौत हो गई और अन्य दो लापता हैं। यह जानकारी चीन की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को दी।

सरकारी मीडिया के अनुसार हेनान प्रांत के अनयांग शहर में एक संयंत्र में सोमवार दोपहर अचानक से आग लग गई।

सरकारी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि बचाव दल को शाम चार बजकर 22 मिनट पर चेनफेंग जिले के कैक्सिंडा ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड में आग लगने की खबर मिली। जिसके बाद अग्निशमन दल को घटनास्थल भेजा गया।

बयान के अनुसार सार्वजनिक सुरक्षा, आपातकालीन प्रतिक्रिया, नगर निगम प्रशासन और बिजली आपूर्ति इकाइयाें को राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंची और रात करीब 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के मामले में ‘आपराधिक संदिग्धों’ को हिरासत में ले लिया गया, लेकिन अभी इसकी विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।

गौरतलब है कि वर्ष 2015 में उत्तरी तियानजिन में एक रासायनिक गोदाम में विस्फोट होने से 165 लोग मारे गए थे, जो चीन की सबसे खराब औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक थी।

Related Articles

Back to top button