नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बवाना औद्योगिक इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में गुरूवार तड़के आग लग गयी। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी । इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।
दिल्ली दमकल सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तड़के तीन बजकर 18 मिनट पर आग के बारे में सूचना मिली और मौके पर 22 दमकल गाड़ियों को भेजा गया। सुबह आठ बजकर 10 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।