फॉर्मूला-1 खिताब की प्रबल दावेदार है फेरारी- टोटो वोल्फ

बर्कले (जर्मनी), फॉर्मूला-1 टीम मर्सिडीज के मालिक टोटो वोल्फ का कहना है कि प्रतिद्वंद्वी टीम फेरारी इस साल एफ-1 खिताब की प्रबल दावेदार है। इस साल फेरारी के ड्राइवर सेबास्टियन वेट्टल ने छह ग्रांप्री. में तीन पर कब्जा जमाया है, वहीं मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हेमिल्टन उनसे 24 अंक पीछे चल रहे हैं।

वोल्फ ने कहा, यह निराशाजनक है, लेकिन हम इस साल फॉर्मूला-1 खिताब के प्रबल दावेदार नहीं हैं। अभी इस समय फेरारी इस चैम्पियनशिप की प्रबल दावेदार है। वोल्फ ने हालांकि, इस पर भी जोर दिया कि उनकी टीम को सुधार करना होगा। उन्होंने कहा, हमें अपनी चुनौती में सुधार करना होगा, ताकि हम यह साबित कर सकें कि हम फेरारी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

मर्सिडीज के ड्राइवर हेमिल्टन ने इस साल चीन और स्पेन में दो ग्रांप्री. रेस जीत चुके हैं, और उनके नए साथी ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने रूस ग्रांप्री. में खिताब अपने नाम किया। वोल्फ ने कहा, अभी हमारी स्थिति की यही सच्चाई है। हमें प्रतिस्पर्धा देनी होगी और हर क्वालीफाइंग रेस में पोल पोजीशन हासिल करनी होगी और इसके बाद फाइनल रेस में जीतना होगा। टीम के लिए हर अंक जरूरी है।

Related Articles

Back to top button