फ्रांस, श्रीलंका के राष्ट्राध्यक्षों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात

नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन स्थापना सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आये फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों तथा श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आज यहां अलग-अलग मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन में उनसे अलग-अलग मिलने आये दोनों राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करते हुए श्री कोविंद ने श्रीलंका और फ्रांस के साथ भारत के रिश्तों का उल्लेख किया.

उन्होंने कहा कि फ्रांस के साथ भारत के रिश्ते न केवल रक्षा, अंतरिक्ष और असैन्य परमाणु ऊर्जा जैसे पारम्परिक क्षेत्रों में बढ़ रहे हैं, बल्कि आतंकवाद-निरोधक एवं समुद्री एवं साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भी द्विपक्षीय सहयोग बढ़े रहे हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच आर्थिक सहयोग आगे बढ़ रहा है, लेकिन इसमें और अधिक संभावना मौजूद है.

भारत और फ्रांस के बीच 11 अरब डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार है, जो क्षमता से काफी कम है. श्रीलंका के साथ भारत के संबंधों के बारे में श्री कोविंद ने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच के पौराणक, सांस्कृतिक और सभ्यता संबंधी रिश्ते साझी विरासत की बुनियाद पर पुलकित पल्लवित हुए हैं

Related Articles

Back to top button