फ्री में गोलगप्पे खाने वाला सिपाही व दारोगा लाइन हाजिर

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में गोलगप्पे खाने के बाद दुकानदार के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को सिपाही व दारोंगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि औता गांव में शिवा पुत्र ब्रजकिशोर गोलगप्पे की ठेलिया लगाता है। मंगलवार को राठ कोतवाली में नियुक्त दारोगा शिवमदत्त व सिपाही जीतेंद्र कुमार किसी मामले की जांच में गांव गये हुये थे वहीं पर दोनो ने गोलगप्पे खाये। जब दुकानदार ने दस रुपये मांगे तो उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे दुकानदार को गंभीर चोटे आयी थी।
दुकानदार ने मामले की शिकायत राठ क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह के यहां जाकर लिखित शिकायत की। वहीं मामला सोशल मीडिया में उछलने के बाद एसपी दीक्षा शर्मा ने मामले की जांच पडताल सीओ से करायी। जांच पड़ताल में सिपाही व दारोगा दोषी पाये गये। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने दोनो कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।