फ्लाईओवर से बाइक गिरी,दो मरे

सोनभद्र,उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगजं शहर में फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गये और फ्लाईओवर से निचे गिर गए जिससे दोनों की मृत्यु हो गई।

पुलिस सुत्रों ने बताया कि वाराणसी शक्तीनगर मार्ग पर अखाड़ा मोहाल निवासी विमलेश (30) और तिनताली निवासी गुड्डू मौर्या (35) मंगलवार सुबह किसी काम से बाईक पर सवार होकर जा रहे थे। वह लोग राबर्ट्सगंज शहर स्थित फ्लाईओवर को पार कर रह थे कि तभी तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और दोनों युवक फ्लाईओवर के निचे गिर गए जिससे मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई।

Related Articles

Back to top button