फ्लामेंगो ने रोनाल्डिन्हो को दिए 50 लाख डॉलर

रियो डी जनेरियो,  ब्राजील के फुटबाल क्लब फ्लामेंगो ने पूर्व में साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की खिताब जीत चुके रोनाल्डिन्हो को 50 लाख डॉलर का भुगतान किया है। ब्राजील क्लब की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी  के अनुसार, रोनाल्डिन्हो को जनवरी-मार्च की वित्तीय अवधि के दौरान 400,000 डॉलर की पिछली किश्त दे दी गई थी।

साल 2012 में फ्लामेंगो से जाने के बाद रोनाल्डिन्हो ने क्लब पर वेतन का भुगतान न करने और उनकी छवि को लेकर मुकदमा किया था। इसके बाद, क्लब ने रोनाल्डिन्हो को किश्त के जरिए 15 लाख डॉलर और 50 लाख डॉलर के भुगतान पर सहमति जताई थी। जनवरी, 2011 से मई 2012 तक फ्लामेंगो के लिए खेले गए 72 मैचों में रोनाल्डिन्हो ने 28 गोल दागे थे।

Related Articles

Back to top button