मुंबइ, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने परंपराओं को तोड़ते हुए मिज्र्या से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया, मगर यह डेब्यू एक स्टार किड जैसा नहीं रहा। अनिल बेटे को स्टार के रूप में देखना चाहते हैं, इसलिए उन्हें अब बॉलीवुड के सबसे बड़े कमर्शियल स्टार सलमान खान की क्लास ज्वाइन करनी होगी, ताकि हर्षवर्धन को करियर में स्टारडम की समझ आए।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिज्र्या का बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और हर्षवर्धन के पास अभी विक्रमादित्य मोटवाने की फिल्म भावेश जोशी है, लेकिन इसके बावजूद अनिल कपूर इस बात से परेशान हैं कि उनके बेटे का फिल्मी करियर सही तरीके से नहीं चल रहा है और खुद हर्षवर्धन फिल्मों का चुनाव सोच समझ कर नहीं कर रहे हैं। अनिल अपने बेटे की क्लास फिल्मों के विषय के चुनाव को लेकर काफी चिंतित हैं। वे चाहते हैं कि उनका बेटा अभी कमर्शियल फिल्मों पर ध्यान दें, ना कि आर्ट और गंभीर फिल्मों पर। चूंकि खुद अनिल कपूर भी मसाला फिल्मों के हीरो रहे हैं और वह अपने बेटे की गंभीर फिल्म का हश्र देख चुके हैं। इसलिये अब वह खुद गंभीरता से अपने बेटे के करियर को संभालने की कोशिशों में जुटे हैं। इसके लिए उन्होंने सलमान खान से राय मश्विरा करना शुरू किया है। सलमान खान इंडस्ट्री में कई नए कलाकारों को ब्रेक दिया है और करियर गाइड किया है। इसलिए अनिल चाहते हैं कि सलमान अब उनके बेटे की भी दिमाग की बत्ती जलाएं और उन्हें कुछ राय दें, ताकि वह सही फिल्में चुन सकें। हर्षवर्धन की सलमान से अच्छी बॉन्डिंग रही है। अब देखना यह है कि सलमान केवल हर्षवर्धन को अपनी तरफ से कोई राय ही देते हैं या फिर वह उनके लिए कोई फिल्म बनाने की प्लानिंग कर लेते हैं।