फ्लॉप सीएम की फिल्म का फ्लॉप होना तो तय ही था: सपा
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म “अजेय” को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने निशाना साधा है। पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ ने कहा है कि फ्लॉप तो होनी ही थी, सीएम भी फ्लॉप ही हैं तो फिल्म भी फ्लॉप ही होना तय था।
पार्टी मीडिया सेल ने रविवार को एक्स पर लिखा “ ना इनके कार्यकाल में कोई अर्जित उपलब्धि है ना फिल्म की कोई अर्जित कमाई हुई। ऐसी ऐरी गैरी फिल्में पता नहीं कितनी आती हैं और चली जाती हैं, कोई देखने नहीं जाता। नशे में धुत भाजपा सरकार के पुलिस वाले ने दुकानदार को धमका कर जबरन फ्री में मीट मांगा, भाजपा सरकार के ये मुफ्तखोर मीटखोर पुलिस वाले आतंक और उत्पात एवं अराजकता और वसूली का पर्याय बन गए हैं और पूरे यूपी में मुफ्त खोरी कर रहे हैं तथा दुकानदारों से जबरन वसूली करते हैं।”
एक अन्य पोस्ट में मेरठ के रोहटा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार द्वारा नशे में धुत होकर मीट व्यापारी से मटन मांगना और धमकी देने का वीडियो वायरल होने पर भी मीडिया सेल ने निशाना साधा है। मीडिया सेल ने लिखा “ नशे में धुत भाजपा सरकार के पुलिस वाले ने दुकानदार को धमका कर जबरन फ्री में मीट मांगा, भाजपा सरकार के ये मुफ्तखोर मीटखोर पुलिस वाले आतंक और उत्पात एवं अराजकता और वसूली का पर्याय बन गए हैं और पूरे यूपी में मुफ्त खोरी कर रहे हैं तथा दुकानदारों से जबरन वसूली करते हैं।”
सेल ने कहा “ पूरे प्रदेश में दुकानदार, ठेले, खोमचे और रेहड़ी वाले इन मुफ्तखोर पुलिस वालों से परेशान हैं, भाजपा सरकार का पुलिस मॉडल यही है, महाभ्रष्ट और मुफ्तखोर एवं वसूलीबाज।”
मिर्जापुर के बेलतर चौकी प्रभारी सुनील कुमार द्वारा भाजपा नगर मंडल पश्चिमी के महामंत्री कृष्ण कुमार के साथ हुई मारपीट और गाली गलौज को लेकर सेल ने निशाना साधा है। सेल ने कहा है कि एक और भाजपा नेता पुलिस पिटाई का शिकार हो गया, यूपी में लगभग रोजाना कोई ना कोई भाजपा नेता उत्पात कर रहा है और पुलिस से झगड़ा लड़ाई कर रहा है, सत्ता का अहंकार दिखा रहा है और बदले में पिट जा रहा है।
सेल ने कहा है कि अखिल भारतीय वीडियो पिटाई के बाद गाजीपुर गोरखपुर मुजफ्फरनगर और मिर्जापुर लगभग यूपी का कोई कोना ऐसा नहीं बचा, जहां भाजपा नेता भाजपा सरकार की पुलिस की पिटाई का शिकार ना बना हो। खैर ये बेशर्म भाजपाई हैं ही इसी लायक, जूते थप्पड़, लातें, चप्पलें, गाली, लाठी के ही लायक हैं ये उपद्रवी भाजपाई।





