कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल ने हमेशा दीवारें नहीं, पुल बनाने में विश्वास किया है।
ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम कुमार दोराईस्वामी की ओर से लंदन में इंडिया हाउस में आयोजित हाई टी रिसेप्शन में भाग लेते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा, “बंगाल ने हमेशा दीवारें नहीं, पुल बनाने में विश्वास किया है। जैसे-जैसे हम अपने वैश्विक पदचिह्न का विस्तार करना जारी रखते हैं, हम ब्रिटेन और उसके बाहर अपने भागीदारों के साथ मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं।”
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, “आज, मुझे यूनाइटेड किंगडम में भारत के उच्चायुक्त विक्रम कुमार दोराईस्वामी द्वारा इंडिया हाउस में आयोजित हाई टी रिसेप्शन में भाग लेने का सम्मान मिला। इस कार्यक्रम में बंगाल के आधिकारिक और व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ यूके में उद्योग, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नेता भी शामिल हुए, जो सभी गहन सहयोग के लिए एक साझा दृष्टिकोण से एकजुट थे।”
उन्होंने कहा, “हमारी चर्चा आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने, लोगों के बीच आपसी संबंधों को बढ़ाने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर केंद्रित है , जिससे बंगाल और ब्रिटेन दोनों को लाभ हो। अपनी सामूहिक क्षमता का दोहन करके, हमारा लक्ष्य ऐसे अवसर पैदा करना है जो पारस्परिक रूप से समृद्ध और भविष्य के लिए तैयार हों।”