बंदर की बैंडबाजों के साथ निकाली शव यात्रा

भीलवाड़ा, राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडल तहसील के राजपुरा गांव में एक बंदर की मौत होने पर ग्रामीणों ने बैंडबाजों के साथ उसकी शवयात्रा निकाली और रीति रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया।

बालाजी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष धनराज प्रजापत ने बताया कि बुधवार को राजपुरा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के पास बंदर को कुत्ते ने काट लिया जिससे वह घायल हो गया। ग्रामीण बंदर को भीलवाड़ा अस्पताल ले जा रहे थे कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

इसके बाद ग्रामीण शव को गांव लेकर लौटे और आज बैंडबाजों के साथ शवयात्रा निकालकर उसका अंतिम संस्कार किया। शवयात्रा में गांव के सभी लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button