ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में एनईएसओ की ओर से पूर्वोत्तर में बुलाए गए 11 घंटे की बंद से जनजीवन प्रभावित है।
नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट यूनियन के सदस्य ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन (आप्सू) द्वारा बंद बुलाए जाने के बाद शैक्षणिक संस्थान, बैक, कारोबारी प्रतिष्ठान, बाजार बंद रहे। इसके अलावा निजी और सरकारी वाहन सड़कों से नदारद रहे।
अधिकारियों ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में बंद के दौरान उपस्थिति शून्य रही। यह बंद सुबह पांच बजे से था। ईटानगर के पुलिस अधीक्षक तुमे अमो ने बताया कि बंद समर्थकों द्वारा कुछ स्थानों पर की गई पत्थरबाजी को छोड़कर बाकी सभी जगह बंद शांतिपूर्ण रहा।
बंद के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए विस्तृत सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पूर्वोत्तर के मूल लोगों को लगता है कि इस विधेयक के पारित होने के बाद उनकी पहचान और आजीविका खतरे में पड़ जाएगी।