लखनऊ, ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर सुबह ६.30 बजे से नमाज समाप्ति तक जरूरत के अनुसार यातायात में बदलाव किया गया है। यातायात में परिवर्तन इस तरह किया गया है कि कहीं से किसी को आवागमन में दिक्कतों को सामना न करने पड़े। इसके लिए यातायात पुलिस के अलावा सिविल पुलिस भी यातायात व्यवस्था को मजबूत करने में सहयोग करेंगे।
इसके अलावा मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था भी तरह से चौक चौबंद रहेगी। यातायात में डार्यवर्जन में सीतापुर रोड/मड़ियांव की ओर से पक्का पुल की ओर आने वाली रोडवेज सिटी बसें/सामान्य यातायात पक्का पुल की ओर न जाकर डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज/पुरनियॉं, चौराहा, आईटी चौराहा होकर जाएंगे। कैसरबाग की तरफ से डालीगंज पुल से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले वाहन डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी, कपूरथला, डालीगंज रेलवे क्रासिंग/पुरनियां, मड़ियांव, इन्जीनियरिंग कालेज होकर निकलेंगे। हरदोई रोड/बालागंज चुंगी की जगह कोनेश्यवर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा,शाहमीना होकर जाएंगे। कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाली वाहन मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर चौराहा, बालागंज से निकलेंगे।
पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से आने वाले सामान्य यातायात पक्के पुल चौराहे/टीले वाली मस्जिद की ओर न जाकर दाहिने/बॉयें बन्धा रोड होकर जाएंगे। इसके अलावा घण्टाघर तिराहे से आने वाला सामान्य यातायात नीबू पार्क(रूमी गेट पुलिस चौकी, बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ से नहीं जाएंगे, बल्कि यातायात कोनेश्वर/हुसैनाबाद होकर जा सकेंगे। इसी तरह से नीबू पार्क तिराहा(रूमी गेट पुलिस चौकी)की जगह यातायात चौक/मेडिकल क्रास होते हुए जा सकेंगे। यहीं नहीं चौक तिराहे, मेडिकल क्रास चौराहे शाहमीना तिराहे, एवरेडी तिराहे, मिल एरिया, बुलाकी अड्डा तिराहे, लाल माधव तिराहा(हैदरगंज) नाका से ऐशबाग, यहियागंज, यहियागंज वाटर वक्र्स रोड, रकाबगंज पुल, ऐशबाग पुल व राजेन्द्र नगर चौराहे, बाबूलाल हलवाई व मास्टर कन्हैया लाल रोड, गूॅगां-बहरा व रस्तोगी इण्टर कालेज पीली कालोनी, एसएन मिश्रा आवास तिराहे, मोतीझील कालोनी,अन्जुमन चौराहा की ओर भी यातायात में बदलाव किया गया है।