बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी चौकी से फरार

संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत मगहर चौकी के एक मोहल्ले में शुक्रवार की देर रात अपने घर पर खेल रही आठ वर्षीया बच्ची को घर के बगल के रहने वाले एक 45 वर्षीय व्यक्ति पर चाभी खोजवाने के बहाने अपने घर के अन्दर ले जाकर मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है।
पीड़िता के पिता की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी मगहर ले गयी। पीड़िता के पिता का आरोप है कि चौकी पर सुबह गए तो पता चला कि आरोपी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है।
खलीलाबाद कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में नगर पंचायत मगहर के एक वार्ड के निवासी पीड़ित पिता ने कहा है कि शुक्रवार की देर रात उनकी आठ वर्षीया बेटी को पेट के नीचे तेज दर्द हो रहा था। जब उन्होंने बेटी से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे वह घर के बाहर खेल रही थी जहां घर के बगल का रहने वाला व्यक्ति उसे चाभी खोजवाने के बहाने अपने घर में ले गया। वहां ले जाकर उसे अपने मोबाइल में गलत फिल्म दिखाकर उसकी सलवार खोलकर उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। उसके रोने पर मारने की धमकी देने लगा। बच्ची की बात सुनकर जब परिजन आरोपित के घर पूछताछ करने गये तो उक्त आरोपित उन्हें ही अपशब्द कहते हुए हंगामा करने लगा। परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी ले गई। जहां परिजन भी देर रात चौकी पर कार्रवाई को लेकर जमे रहे।
बाद में पुलिस ने परिजनों को घर भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि जब वह सुबह मगहर पुलिस चौकी पर पहुंचे तो पता चला कि उक्त आरोपी उनकी हिरासत से फरार हो गया।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने यहां बताया कि आरोपी द्वारा एक हफ्ते पहले यह घटना कारित की गई थी। जिसकी शिकायत खुद आरोपी की पत्नी ने पीड़िता बच्ची की मां से की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पत्नी ने पीड़िता की मां को बताया था कि उसकी लड़की अक्सर उसके पति के पास आ जाती है और काफी देर तक मोबाइल में कुछ गंदी चीजें देखती है। उन्होंने बताया कि घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया गया है. आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ ही चौकी पुलिस द्वारा लापरवाही के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।