Breaking News

बच्चों में पुस्तक पढ़ने की रुचि पैदा करेगा चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट

लखनऊ, बच्चों को मोबाइल फोन की लत से छुटकारा दिलाने की कवायद के तहत गैर मुनाफा प्राप्त संगठन चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट ने नौनिहालों में पुस्तक पढ़ने की रुचि विकसित करने का बीड़ा उठाया है।

ट्रस्ट के पदाधिकारियों के अनुसार बच्चों की कहानी की पुस्तक प्रकाशित करने का काम ट्रस्ट पिछले 68 वर्षों से करता आ रहा है। पिछले दो दशक से यह देखा गया है कि बच्चों में पुस्तक में कहानी पढ़ने के बजाय मोबाइल फोन से चिपके रहने की आदत तेजी से बढ़ रही है जिससे अधिकतर अभिभावक चिंतित हैं। उनकी इसी चिंता को ध्यान में रखते हुये ट्रस्ट ने बुक फेयर के जरिये बच्चों का आकर्षित करने की योजना बनायी है। इस क्रम में आसनसोल बुक फेयर, फरवरी में इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर, नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर और मार्च में लखनऊ बुक फेयर में भागीदारी सुनिश्चित की गयी है।

यह कदम ट्रस्ट ने पेरेंट्स द्वारा अपने बच्चों को मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसों की स्क्रीन्स से दूर रखने में सहायता के अनुरोधों को ध्यान में रखकर उठाया है। इसका उद्देश्य बच्चों को भारत के सांस्कृतिक तथा नैतिक मूल्यों का संदेश देने वाली अच्छी पुस्तकों से जोड़ना है और उनके रचनात्मक एवं बौद्धिक विकास के लिए गेम्स तथा मनोरंजक गतिविधियों को उपलब्ध कराना है।

ट्रस्ट के चेयरमैन किशोर लाल ने कहा, “किताबों से युवा मस्तिष्कों में जिज्ञासा पैदा होती है, और जीवन के प्रति एक नया दृष्टिकोण बनता है। हमने पिछले काफी समय से अपनी पुस्तकों की कीमतें नहीं बढ़ायी हैं ताकि ये सभी की आसान पहुंच में बनी रहें, और यहां तक कि समाज के निचले तबके की पहुंच भी इन पुस्तकों तक रहे। हम गैर-मुनाफा प्राप्त ट्रस्ट हैं और हमारा मकसद मोटा मुनाफा कमाना नहीं है बल्कि हम बेहतरीन किताबों के साथ बढ़ने के लाभ के बारे में जागरूकता का प्रसार करना करना चाहते हैं।”

ट्रस्ट ने हाल में एक इंटरनल सर्वे भी कराया जिससे यह निष्कर्ष निकलकर आया कि इसे अधिक पुस्तक मेलों में भागीदारी करने के अलावा पब्लिक और प्राइवेट लाइब्रेरी में अपनी मौजूदगी बढ़ानी चाहिए, साथ ही, पाठ्यक्रम आधारित तथा पाठ्यक्रम से अलग स्कूली शिक्षा के जरिए छात्रों तक पहुंचना चाहिए और भारत के प्रमुख शहरों में अपने स्टोर्स भी खोलने चाहिए। ट्रस्ट का मानना है कि इन गतिविधियों से सीबीटी को बच्चों और किताबों को एक-दूसरे के और नज़दीक लाने में मदद मिलेगी।