बच्चों में विज्ञान के प्रति दिलचस्पी पैदा करने की जरूरत

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा पैदा करने पर बल दिया।

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट के चेयरमैन अब्दुल नसीर नासिर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार आसिफ जाफरी विक्रांत ने कहा कि मौजूदा दौर विज्ञान का दौर है हमको अपने बच्चों को विज्ञान की ओर ले जाना चाहिए। मौजूदा दौर में हम सौ फीसद विज्ञान पर निर्भर हैं। श्री फहद खान ने कहा कि सर सी वी रमन को 1930 में नोबेल पुरस्कार मिला था ।वह पहले भारती व पहले एशियाई मूल के व्यक्ति थे।

वक्ताओं ने कहा कि छात्रों में साइंस के प्रति उत्साह कम होता जा रहा है। आज हम इंटरनेट की बदौलत पूरी दुनिया को एक गांव की शक्ल में देख रहे हैं। यह साइंस की ही देन है। डॉ कलाम ने भी साइंस और भौतिक विज्ञान के जरिए ही मिसाइल और अन्य अविष्कार किए थे। हमे अपने बच्चों में विज्ञान के प्रति रूझान पैदा करने का प्रयास करने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button