लखनऊ, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा संसद में बुधवार को पेश किये गये आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि बजट किसानों एवं नौजवानों के लिए पूरी तरह निराशाजनक है। बजट में नौजवानों को काम देने के लिए कोई रोड मैप नहीं दिया गया है।
पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि किसानों को किसी तरह की राहत नहीं दी गयी है। कर्ज की राशि अलबत्ता बढ़ाई गयी है, जिससे किसान कर्ज में तो डूब जायेगा लेकिन अदा न कर पाने की स्थिति में आत्महत्या की ओर प्रवृत्त हेगा। उन्होंने कहा कि निम्न मध्यम वर्ग को दी गयी इन्कम टैक्स राहत नगण्य है। त्रिपाठी ने कहा कि बेरोजगार नौजवान अब भी प्रतीक्षा में हैं कि चुनाव भाषणों में लगातार दो करोड़ प्रतिवर्ष नौजवानों को रोजगार देने का वायदा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कब अपना वायदा पूरा करेंगे।