Breaking News

बजट सत्र में लोक सभा में हुआ 118 प्रतिशत काम : ओम बिरला

नयी दिल्ली, अठारहवीं लोक सभा के 31 जनवरी से शुरू हुये चौथे सत्र (बजट सत्र) में कुल 26 बैठकें हुईं और इस दौरान सदन की कार्य-उत्पादकता 118 प्रतिशत रही।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि बजट सत्र की 26 बैठकों में 160 घंटे 48 मिनट कामकाज हुआ। इस दौरान 10 सरकारी विधेयक पुरःस्थापित किए गए तथा वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित कुल 16 विधेयक पारित किए गए।
ओम बिरला ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित किया और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 17 घंटे 23 मिनट तक चली। इस चर्चा में 173 सदस्यों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया। केंद्रीय बजट 2025-26 पर सामान्य चर्चा 16 घंटे 13 मिनट तक चली। इस चर्चा में 169 सदस्यों ने भाग लिया। वित्त मंत्री ने 11 फरवरी, 2025 को चर्चा का उत्तर दिया।
उन्होंने बताया कि 17 से 21 मार्च तक सभा में चयनित मंत्रालयों/विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा की गयी और इसके बाद अनुदान मांगों को पारित कर दिया गया। लोक सभा में 21 मार्च, 2025 को विनियोग विधेयक और 25 मार्च, 2025 को वित्त विधेयक पारित किया गया।
ओम बिरला ने बताया कि सत्र के दौरान 10 सरकारी विधेयक पुरःस्थापित किए गए और 16 विधेयक पारित किए गए। पारित किए गए कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों में वित्त विधेयक, 2025, विनियोग विधेयक, 2025, त्रिभुवन” सहकारी यूनिवर्सिटी विधेयक, 2025 वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 और आप्रवास और विदेशियों विषयक विधेयक, 2025 शामिल हैं।
सत्र के दौरान 134 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए। शून्य काल के दौरान सदस्यों ने लोक महत्व के कुल 691 मामले उठाए।
ओम बिरला ने बताया कि तीन अप्रैल, 2025 को लोक महत्व के 202 मामले उठाए गए, जो अभी तक किसी भी लोक सभा में एक दिन में शून्य काल के दौरान उठाए जाने वाले लोक महत्व के मामलों की रिकॉर्ड संख्या है। सत्र के दौरान नियम 377 के अधीन कुल 566 मामले उठाए गए। सत्र के दौरान कुल 32 वक्तव्य दिए गए। सत्र के दौरान विभागों से सम्बद्ध स्थायी समितियों द्वारा 61 प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए तथा सभा पटल पर 2518 पत्र रखे गए।
उन्होंने बताया कि मछुआरा समुदाय के समक्ष आ रही कठिनाइयों’ पर नियम 197 के अधीन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर एक अप्रैल को चर्चा की गयी।
गैर-सरकारी सदस्यों के कार्यों में ‘देश में हवाई किराए को विनियमित करने के उचित उपायों’ के संबंध में संसद सदस्य, श्री शफी परम्बिल द्वारा प्रस्तुत गैर-सरकारी सदस्य के संकल्प पर 28 मार्च, 2025 को सभा में चर्चा की गयी, यह चर्चा पूरी नहीं हुई ।
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा की अभिपुष्टि करने वाले सांविधिक संकल्प को सदन ने दो अप्रैल को पारित किया।
सत्र के दौरान, सदन ने तीन फरवरी 2025 को रूस की फेडरल एसेम्बली की स्टेट ड्यूमा के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोदिन के नेतृत्व में भारत यात्रा पर आए रूसी संसदीय शिष्टमंडल का स्वागत किया।
ग्यारह फरवरी 2025 को, सदन ने मालदीव की पीपुल्स मजलिस के स्पीकर, महामहिम अब्दुल रहीम अब्दुल्ला के नेतृत्व में आए मालदीव के संसदीय शिष्टमंडल का स्वागत किया। बारह मार्च को, सभा ने मेडागास्कर की नेशनल असेंबली के प्रेसीडेंट, जस्टिन टोकले के नेतृत्व में भारत यात्रा पर आए मेडागास्कर के संसदीय शिष्टमंडल का स्वागत किया।