Breaking News

बजट से उम्मीदें पूरी नहीं हुई: अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अरबपतियों के कर्ज के संबंध में जो मांग की थी, वह वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में पूरी नहीं हुई, जिससे उन्हें दुख हुआ है।

अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के क़र्ज़े माफ़ करने में चला जाता है। मैंने माँग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के क़र्ज़ माफ़ नहीं किए जाएँगे। इस से बचने वाले पैसे से मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए। किसानों के कर्ज़े माफ़ किए जायें। आय कर और जीएसटी की टैक्स दरें आधी की जायें। मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया।”

उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में मांग की थी कि किसी भी अरबपति का कर्ज माफ ना किया जाए। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हिसाब लगाया है अगर अमीरों का लोन माफ न किया जाए तो टैक्स की दरें आधी हो जाएंगी। जीएसटी आधी हो सकती है और खाने के समान पर लगने वाली जीएसटी को भी माफ किया जा सकता है।