Breaking News

बजरंग पूनिया पर हर भारतीय को गर्व: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार खेल का प्रदर्शन कर कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को बधाई दी है और कहा है कि उन पर हर भारतीय को गर्व है।

प्रधानमंत्री ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा , “ टोक्यो से बड़ी शानदार खबर आई है । बजरंग पूनिया ने बड़ा ही जोरदार मुकाबला लड़ा। इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं। इससे हर भारतीय को खुशी तथा गर्व है।”

उल्लेखनीय है कि बजरंग पूनिया ने फ्रीस्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम भार वर्ग में कजाकिस्तान के पहलवान को हराकर कांस्य पदक जीता है।