श्रीनगर, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद सुरक्षा कारणों से बडगाम-बारामूला लाइन पर ट्रेन सेवा बंद कर दिया था जिसे एक दिन बाद बुधवार को फिर से शुरू कर दी गई।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सोपोर में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर होने के बाद अपराह्न में तलाश अभियान बंद किया गया।
उन्होंने कहा कि आज बडगाम-बारामूला लाइन पर ट्रेन सेवा बहाल की गयी। उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल तक ट्रेन सेवा प्रभावित नहीं हुई और सामान्य रूप से ट्रेनें चल रही हैं।
कश्मीर में ट्रेन सेवा बहुत लोकप्रिय हो गई है क्योंकि यह कश्मीर घाटी में उपलब्ध अन्य परिवहन के मुकाबले बहुत सस्ती, सुलभ, तेज और सुरक्षित है।