बड़ा विमान हादसा,हुई कई लोगो की मौत….

किंशासा, पूर्वी कांगो के उत्तरी प्रांत कीवू में हुए विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 29 हो गयी। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय मीडिया के अनुसार रविवार को हुये विमान हादसे में 24 लोगों के शव बरामद किए गए थे। अक्टुअलाइट मीडिया के अनुसार बचाव दल ने विमान के मलबे में से अब तक 29 शव निकाले है जिनमें सात शव एक ही परिवार के है।

कीवू प्रांत के गवर्नर के अनुसार बिजी बी उड़ान भरने में विफल रहा और आवासीय बस्ती के घरों से जा टकराया, जिसके कारण 17 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button