बड़ा विमान हादसा, दो विमानों के बीच टक्कर से हुई पायलटों की मौत…

मॉस्को, न्यूजीलैंड के मास्टरटोन शहर में रविवार को हूड एयरोड्रम के पास दो हल्के विमानों की हवा में टक्कर हो गयी जिससे दोनों विमानों के पायलटाें की मौत हो गयी।

न्यूजीलैंड हेराल्ड समाचारपत्र ने बताया कि दोनों विमानाें में टक्कर के बाद आग लग गयी और वे जमीन पर गिर गये। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के समय मौसम भी ठीक था।

नागर विमानन प्राधिकरण हादसे के कारणों की जांच के लिए एक टीम भेजेगी। परिवहन दुर्घटना जांच आयोग भी हादसे की वजह की जांच करेगी।

Related Articles

Back to top button