Breaking News

बड़ा विमान हादसा, हुई कई लोगो की मौत

वाशिंगटन,अमेरिका के अलास्का में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से छह लोगों की मौत हो गयी है।

अलास्का पब्लिक मीडिया न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि डी हैविलैंड बीवर विमान गुरुवार को लगभग 19:20 बजे पर तटरक्षक बल को एक आपातकालीन संकेत भेजने के बाद केचिकन शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

न्यूज चैनल के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद बचाव दल के दो तैराक मौके पर पहुंचे,लेकिन किसी को जीवित नहीं पाया। अभी तक हादसे की वजहों का पता नहीं चल पाया है।