अबुजा, नाइजीरिया के क्वारा स्टेट में गुरुवार को यात्री वाहन और ट्रक के बीच भयंकर भिड़ंत में 17 लोगों की मौत हो गयी। फेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स के अनुसार हादसे में अन्य दो लोगों को भी गंभीर चोटें आयी है। हादसा यात्री बस और ट्रक के बीच जेबा-लोरिन राजमार्ग पर हुआ।
रोड सेफ्टी मामलों के अध्यक्ष उशीम ईशिएट ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वाहन की तेज गति और गलत ढंग से ड्राइविंग के कारण यह हादसा हुआ। राजमार्ग पर एक तेज घुमावदार मौड़ पर चालक से वाहन संभाला नहीं गया जिसके चलते यह हादसा हुआ।
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय से नाइजीरिया में ख़राब सड़को तथा गलत तरीके से ड्राइविंग और अत्यधिक यात्रियों से भरे वाहनों के कारण आये दिन कोई न को नहीं दुर्घटना होती रहती है। एफआरएससी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में सड़क दुर्घटना के 9383 मामलें दर्ज किये गए जिसमें 5121 लोगों की मौत हो गयी।