ये बच्चे प्रसूति इकाई में थे. आपात सेवा के प्रवक्ता कैप्टन नासिम बर्नौई ने एएफपी को बताया कि हम 11 बच्चों, 107 महिलाओं और 28 कर्मचारियों को बचा पाएं. क्योद सौफ स्थित अस्पताल में अचानक 3 बजकर 50 मिनट के बाद आग लगी थी.
उन्होंने कहा कि हमें आठ बच्चों के निधन पर दुख है. इनमें से कुछ की जान आग में झुलसने और कुछ की दम घुटने से गई. बर्नौई ने बताया कि दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.