बड़ा हादसा,गोदावरी नदी में नौका हादसा, 35 से अधिक के डूबने की आशंका

विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के देवीपटनम मंडल के कजुलुरु गांव में रविवार को 62 यात्रियों को लेकर जा रही एक यात्री नौका के गोदावरी नदी में पलट जाने से 35 से अधिक यात्रियों के डूबने की आशंका है।
आरंभिक रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना में 35 से अधिक यात्रियों के डूब जाने की आशंका जताई गई है, जिनमें ज्यादतर महिलाएं और बच्चे हैं। लाइफ जैकेट पहने 10 लोगों को टुटुगुंटा गांव के ग्रामीणों ने मोटर बोट की मदद से बचा लिया है।