बड़ा हादसा,गोदावरी नदी में नौका हादसा, 35 से अधिक के डूबने की आशंका

विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के देवीपटनम मंडल के कजुलुरु गांव में रविवार को 62 यात्रियों को लेकर जा रही एक यात्री नौका के गोदावरी नदी में पलट जाने से 35 से अधिक यात्रियों के डूबने की आशंका है।

आरंभिक रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना में 35 से अधिक यात्रियों के डूब जाने की आशंका जताई गई है, जिनमें ज्यादतर महिलाएं और बच्चे हैं। लाइफ जैकेट पहने 10 लोगों को टुटुगुंटा गांव के ग्रामीणों ने मोटर बोट की मदद से बचा लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो शव बरामद किये गये हैं और स्थानीय तैराकों की मदद से लापता यात्रियों की तलाश की जा रही है। राजमुंदरी से ओएनजीसी के एक हेलिकॉप्टर और एनडीआरएफ की 60 सदस्यों वाली दो टीमों को भी बचाव एवं राहत अभियान में लगाया गया है।

रविवार होने के कारण पापीकोंडालु की यात्रा करने वाले यात्रियों की भारी भीड़ थी और इसकी वजह से नदी में बाढ़ और खराब मौसम के बावजूद नौका का मालिक नदी में नौका उतारने के लिए तैयार हो गया। बाढ़ की वजह से पिछले कुछ दिनों से नौका यात्रा स्थगित थी।

यात्री नौका आज दोपहर में गांडीपोचम्मा मंदिर से लेागों को लेकर रवाना हुई थी लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह नदी में पलट गई।

Related Articles

Back to top button