Breaking News

बड़ी खुशखबरी,सोना-चांदी हुआ इतना सस्ता,जानिए दाम

मुंबई, बेकाबू महंगाई पर लगाम लगाने के लिए दुनिया के कई केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर में बढ़ोतरी करने से डॉलर में आई जबरदस्त तेजी के दबाव में आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 592 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1807 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.53 प्रतिशत लुढ़ककर 1644.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह अमेरिका सोना वायदा 0.23 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1667 डॉलर प्रति औंस रह गया। इस दौरान चांदी हाजिर 3.41 प्रतिशत चमक खोकर 18.98 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

वैश्विक स्तर के कोहराम का असर घरेलू स्तर पर भी देखा गया। इस दौरान देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 592 रुपये गिरकर 49408 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 580 रुपये कमजोर होकर 49382 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इसी तरह चांदी 1807 रुपये सस्ती होकर 56220 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1670 रुपये टूटकर 56698 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

विश्लेषकों के अनुसार, बेकाबू महंगाई पर लगाम लगाने के लिए इस सप्ताह अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, स्वीट्जरलैंड एवं नॉर्वे के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है। इससे डॉलर में आई तेजी का दबाव कीमती धातुओं पर पड़ा है।