बड़ी बहन के बाद करीना कपूर खान भी बनी इस ब्रांड का नया चेहरा

मुंबई,  अभिनेत्री करीना कपूर खान जल्द ही डाबर आंवला हेयर ऑयल के विज्ञापन में नजर आनेवाली हैं। कंपनी ने यह घोषणा मंगलवार को की। डाबर इंडिया लि. के उपमहाप्रबंधक  रजत नंदा ने एक बयान में कहा, हमें करीना कपूर खान का डाबर परिवार में स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है।

डाबर आंवला हेयर ऑयल हमेशा से सौंदर्य के साथ जोड़ा जाता रहा है और इसे लगाने से मजबूत, स्वस्थ, लंबे और खूबसूरत बाल बनते हैं। उन्होंने कहा, करीना का जीवंत व्यक्तिव अखिल भारतीय अपील और उनका विश्वास भरा रवैया हमारे ब्रांड के लिए बेहद उपयुक्त है। ब्रांड के साथ अपने जुड़ाव के बारे में करीना ने कहा, हर लड़की के लिए बाल बहुत ही अनमोल होते हैं, इसलिए उन्हें हमेशा बेहतर उत्पाद ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button