‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का टीजर रिलीज हो गया है।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मुख्य भूमिका हैं।टीज़र की शुरुआत एक अलग भाषा के साथ होती है, जिसका अर्थ है कि खतरनाक प्रलय आने वाला है, जिसके बाद फिल्म के विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन की एंटी होती है।देश के दो जवान अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एंट्री धमाकेदार एक्शन के साथ होती है। टाइगर श्राफ कहते हैं दिल से सोल्जर और दिमाग से शैतान हैं हम। इसके बाद अक्षय कुमार कहते हैं कि बचके रहना हमसे हिंदुस्तान हैं हम।

बड़े मियां छोटे मियां को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ शामिल हैं। बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर इस वर्ष रिलीज की जाएगी।

Related Articles

Back to top button