बढ़त के साथ खुला बाजार, कुछ ही मिनटों में इतने हजार के पार सेंसेक्स
May 31, 2019
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र में मजबूत सरकार के गठन से देश के शेयर बाजार गुलजार हैं और सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में ही 40 हजार और निफ्टी 12 हजार को पार कर गये।
सेंसेक्स सत्र के प्रारंभ में 110.13 अंक की बढ़त के साथ 39942.10 अंक पर खुला तथा निफ्टी 41.45 अंक की बढ़त के साथ 11997.35 अंक पर खुला। पहले ही घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 290 अंक बढ़कर 40119.81 अंक और निफ्टी 73 अंक की बढ़त पर 12019.05 अंक पर पहुंच गये।
इससे पहले लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन 23 मई को सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार के दौरान 40 हजार और 12 हजार को पार किया था।