बदमाशों ने व्यापारी से की 50 लाख रुपये की लूट

एटा,  उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह करीब आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने एक गल्ला व्यवसाई से बंदूक की नोक पर 50 लाख रूपये लूट लिये ।

थाना नयागांव के सराय अगहत निवासी पीड़ित व्यवसाई सचिन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने मामा तथा विठूर निवासी विकास के साथ दिल्ली में गल्ला बेचकर आज सुबह करीब 5.30 बजे अलीगंज के पड़ाव अड्डा पर रोडवेज बस से उतरा और अपने गांव के लिए रवाना हुआ ।

सचिन के अनुसार करीब आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने उन्हें घेर लिया तथा तमंचों के बल पर उसके पास रखी तथा गल्ला बेचने से मिली 50 लाख रूपये की नकदी लूट ले गये। वही क्षेत्राधिकारी अलीगंज ने बताया लूट की रकम करीब 30लाख से 50लाख रूपये के मध्य हो सकती है, पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Related Articles

Back to top button