जयपुर, राजस्थान के अलवर जिले में 40 साल के व्यापारी और सरपंच के पति की रविवार की शाम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मुंडावर इलाके में यह घटना तब हुई जब महावीर यादव अपनी फैक्ट्री से घर वापस लौट रहे थे और आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों तथा सरियों से हमला कर दिया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । शव का पोस्टमॉर्टम आज किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यादव की पत्नी बबली देवी अलवर के दरबारपुर की सरपंच हैं। पुलिस ने कहा, “आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।”