मुंबई, कयास लगाए जा रहे थे कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ‘बदलापुर 2’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। वहीं निर्माता दिनेश विजान का कहना है कि फिल्म में कोई नायिका नहीं होंगी। विजान ने यहां हिंदी मीडियम की सफलता पार्टी में कहा, श्रीराम राघवन को अपनी फिल्म की पटकथा लिखने में दो वर्ष लग गए। बदलापुर में भी उन्हें इतना वक्त ही लगा।
हाल में उन्होंने ‘बदलापुर 2’ की पटकथा लिखी है। फिल्म-निर्माण की प्रक्रिया में काफी वक्त लगा, जिस तरह हिंदी मीडियम और राब्ता में वक्त लगा। उन्होंने कहा, जैसे ही राब्ता रिलीज होगी। हम ‘बदलापुर 2’ के लिए कलाकारों का चयन शुरू कर देंगे और अभी मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि फिल्म में कोई नायिका नहीं है और जैसे ही फिल्म कलाकारों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, आपको जानकारी देंगे। राब्ता 9 जून को रिलीज होगी।