नई दिल्ली, भारतीय रेलवे ने एक नवंबर यानी आज से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी किया है. टाइम टेबल में ट्रेनों को ज्यादा रफ्तार से चलाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इसके तहत भारतीय रेलवे की करीब 65 ट्रेनें अब ज्यादा रफ्तार से दौड़ेंगी. वहीं कई जोनों में 500 ट्रेनों का समय 15 मिनट से तीन घंटे तक कम भी किया जाएगा.
सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस चैनवा स्टेशन से सुबह 8:58 बजे एवं जखनिया स्टेशन से दोपहर बाद 1:07 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस चैनवा स्टेशन से दोपहर 12:08 बजे व लार रोड स्टेशन से सुबह 09:15 बजे तथा जखनिया स्टेशन से 07:21 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं गोरखपुर-मंडुवाडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस सादात स्टेशन से शाम 7:49 बजे प्रस्थान करेगी।
छपरा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस सुरेमनपुर स्टेशन से सुबह 04:14 बजे, दुल्लहपुर स्टेशन से 7:04 बजे, जखनिया से 7:19 बजे, माहपुर से 7:40 बजे एवं औंड़िहार 7:49 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार वाराणसी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस सुरेमनपुर स्टेशन से रात 11:01 बजे, दुल्लहपुर स्टेशन से शाम 7:48 बजे, जखनिया से 7:36 बजे, माहपुर से 7:18 बजे एवं औड़िहार 7:05 बजे प्रस्थान करेगी।
सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस भुल्लनपुर स्टेशन से दोपहर बाद दो बजे प्रस्थान करेगी। वहीं दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस भुल्लनपुर स्टेशन से शाम 5:15 बजे प्रस्थान करेगी। जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ज्ञानपुर रोड स्टेशन से रात को 1:39 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ज्ञानपुर रोड स्टेशन से सुबह 7:02 बजे प्रस्थान करेगी।
सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सुरेमनपुर स्टेशन से शाम 5:14 बजे और छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सुरेमनपुर स्टेशन से सुबह 9:35 बजे प्रस्थान करेगी। बरौनी-गोंडा एक्सप्रेस केराकत स्टेशन से शाम को 7:29 बजे तथा गोंडा-बरौनी एक्सप्रेस केराकत स्टेशन से रात 9:26 बजे प्रस्थान करेगी। इसी क्रम में दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दुल्लहपुर स्टेशन से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी।