बनेगी धूम सीरीज की चौथी फिल्म धूम-4

sanjaye gadvariमुंबई,  बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक संजय गढ़वी धूम सीरीज की फिल्मों का निर्देशन फिर से करना चाहते हैं। संजय गढ़वी ने धूम और धूम 2 का निर्देशन किया है। धूम 3 का निर्देशन विजय कृष्ण आर्चाय ने किया था। संजय गढ़वी ने कहा कि वह अन्य सीक्वल के निर्देशन के लिए तैयार हैं, लेकिन फिलहाल वह अपने काम में व्यस्त हैं।

संजय गढ़वी ने कहा कि मैंने कभी मना नहीं किया। अभी तक कुछ भी खत्म नहीं हुआ है। मैं धूम के अन्य सीक्वल के लिए हमेशा तैयार हूं। देखते हैं। गौरतलब है कि यश राज फिल्म्स ने पिछले साल धूम रिलोडेड का एक पोस्टर भी जारी किया, जिसे चौथा भाग माना गया। चर्चा थी कि फिल्म के लिए रणवीर सिंह और सलमान खान पर विचार किया जा रहा है। हालांकि सलमान ने इन खबरों का खंडन किया। फिल्म के प्रमुख कलाकार के बारे में पूछे जाने पर संजय गढ़वी ने कहा, आप यश राज फिल्म्स से बात करें, मुझे लगता है कि उन्हें बेहतर ढंग से पता होगा।

Related Articles

Back to top button